Video

Advertisement


नए साल से पहले यूपी को रेलवे का बड़ा तोहफा
Lucjnow , Vanarasi ,Ayodhaya , big gift ,  Railways ,  Uttar Pradesh, e New Year

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश में 2030 तक बड़े विस्तार की योजना तैयार की है। पूर्वोत्तर रेलवे (NER) से चलने वाली ट्रेनों की संख्या दोगुनी की जाएगी और लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या व इज्जतनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। नए प्लेटफॉर्म, टर्मिनल और रेल लाइनों के विकास से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, भीड़ कम होगी और सफर सुगम बनेगा। यह योजना पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगी।

गोमतीनगर स्टेशन का अपग्रेडेशन फेज 2 लगभग पूरा हो चुका है, जबकि ऐशबाग, बादशाहनगर और गोरखपुर स्टेशनों का काम तेजी से चल रहा है। खलीलाबाद-श्रावस्ती-बहराइच नई ब्रॉड गेज लाइन 2029 तक पूरी की जाएगी, जो पिछड़े इलाकों को मुख्य रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। गोरखपुर-बाराबंकी-छपरा मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण से क्षमता बढ़ाई जाएगी और घाघरा घाट-बुढ़वल के रास्ते भी नई लाइन तैयार हो चुकी है।

लखनऊ मंडल के चारबाग, वाराणसी, अयोध्या समेत दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार और बरेली स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। चारबाग स्टेशन का 420 करोड़ रुपये का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट 2026 तक पूरा होगा, जिसमें नया एलिवेटेड कंकॉर्स और आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। वरिष्ठ डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि यह बदलाव यात्रियों की भीड़ कम करेगा, सफर सुगम बनाएगा और धार्मिक व व्यावसायिक केंद्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।

Priyanshi Chaturvedi 28 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.