Advertisement
देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आज रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तीनों सेनाओं के लिए इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट (EP) के तहत हथियारों की खरीद पर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। खास तौर पर मिसाइल प्रणालियों की खरीद इस बैठक का प्रमुख एजेंडा रहने वाला है, जिससे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की मारक क्षमता को बढ़ाया जा सके।
बैठक में भारतीय नौसेना के लिए 700 से अधिक MR-SAM (मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल) की खरीद पर चर्चा हो सकती है। DRDO और इजराइल की साझेदारी से विकसित ये मिसाइलें करीब 70 किलोमीटर की रेंज तक दुश्मन के विमान, मिसाइल, ड्रोन और हेलिकॉप्टर को मार गिराने में सक्षम हैं। वहीं भारतीय वायुसेना 600 से ज्यादा Astra Mark-2 एयर-टू-एयर मिसाइलें खरीदने की योजना पर विचार कर रही है, जिनकी रेंज लगभग 200 किलोमीटर है और जिनसे सीमा के भीतर रहते हुए दुश्मन विमानों को निशाना बनाया जा सकता है। इसके अलावा SPICE प्रिसिजन गाइडेड बमों की खरीद पर भी फैसला संभव है।
भारतीय सेना के लिए नए लो-लेवल और हल्के रडार की जरूरत भी बैठक में उठाई जा सकती है। BEL द्वारा विकसित 3D असलेशा और 2D भाराणी रडार पहले से सेवा में हैं और अब दो दर्जन से ज्यादा नए रडार शामिल करने की मांग है। ये आकाशीर कमांड और रिपोर्टिंग सिस्टम का हिस्सा होंगे, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया था। DAC में रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और DRDO प्रमुख शामिल हो सकते हैं। आज की बैठक को भारत की सैन्य ताकत बढ़ाने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |