Video

Advertisement


निरीक्षण में खुली सड़क निर्माण की पोल, मंत्री के कदम रखते ही उखड़ी परत
The road ,construction was exposed ,during inspection, minister stepped

जिले के कोठी कस्बे के ग्राम नैना पोड़ी में बन रही सड़क की गुणवत्ता उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब मध्य प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचीं। मंत्री जैसे ही वाहन से उतरकर सड़क पर चलीं, पैर रखते ही सड़क की ऊपरी परत उखड़ गई। यह नजारा देखते ही साफ हो गया कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। यह सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी है और इसका आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, लेकिन गुणवत्ता बेहद कमजोर पाई गई।

कार्रवाई के निर्देश, ग्रामीणों में भी आक्रोश

निरीक्षण के दौरान नाराज मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से हो रहे काम में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में सामने आया कि लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बन रही इस सड़क का निर्माण संविदाकार राजेश केला द्वारा कराया जा रहा है। मंत्री ने PWD के संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और सड़क की तकनीकी जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटिया निर्माण पर नाराजगी जताते हुए सड़क को दोबारा सही मानकों के अनुसार बनाने की मांग की। मंत्री ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और आगे भी ऐसे कामों की अचानक जांच की जाएगी।

Vandana Singh 22 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.