Advertisement
दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर की एक पुरानी टिप्पणी पर मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान का पलटवार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। जावेद अख्तर ने कॉमेडी में गाली-गलौज के इस्तेमाल को लेकर कहा था कि अच्छे कॉमेडियन को जोक्स में गालियों की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह मिर्च की तरह सिर्फ फ्लेवर बढ़ाती है, जबकि असली मजा कंटेंट और भाषा से आता है।
एक टीवी शो में जावेद अख्तर ने कहा था कि जब बातचीत फीकी हो जाती है तो लोग उसमें गाली-गलौज जोड़ देते हैं, जैसे फिक्के खाने में मिर्च डाल दी जाए। उनका मानना था कि अच्छे कॉमिक्स अपनी भाषा और समझ से बिना गालियों के भी दर्शकों को हंसा सकते हैं। इस बयान के बाद कॉमेडी इंडस्ट्री में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जाकिर खान ने कहा कि वे जावेद अख्तर का बेहद सम्मान करते हैं और उनकी कला व सोच की कद्र करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस राय को सभी कॉमेडियन पर लागू नहीं किया जा सकता। जाकिर ने कहा, “हर कॉमिक का अपना अंदाज होता है और सभी सीखने की प्रक्रिया से गुजरते हैं, इसलिए आप उंगली नहीं उठा सकते।” उनके इस बयान को कलाकारों की स्वतंत्रता और विविधता का समर्थन माना जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |