Advertisement
राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 64,000 से अधिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (VLTS) और पैनिक बटन लगाने का काम जारी है। यह सिस्टम यात्रियों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग करेगा और आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराएगा। सभी DTC बसों में पहले से ही GPS डिवाइस और पैनिक बटन लगे हैं, और अब टैक्सी और ऑटो में भी इसे स्थापित किया जा रहा है, ताकि राजधानी के 2-3 लाख सार्वजनिक वाहनों में यह सुरक्षा सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो।
कश्मीरी गेट बस टर्मिनल स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (CCC) से पूरे सिस्टम की निगरानी की जाएगी। किसी यात्री द्वारा पैनिक बटन दबाने पर अलर्ट तुरंत अधिकारियों तक पहुंच जाएगा और तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना केंद्र और दिल्ली सरकार के सहयोग से चलाई जा रही है, जिसमें नया अपग्रेडेड VLTS सिस्टम पुराने AIS-140 सिस्टम की खामियों को दूर करता है और सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा में सुधार का भरोसा देता है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |