Advertisement
मध्य प्रदेश के जबलपुर से भोपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-45 पर देश की पहली टेबल टॉप रेड मार्किंग सड़क तैयार की गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाई गई इस सड़क को लोग ‘रेड कारपेट रोड’ के नाम से पहचानने लगे हैं। यह सड़क न केवल सुंदर है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
यह सड़क विशेष रूप से वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के पास से गुजरती है, जहां बाघ, तेंदुआ, हिरण और सांभर जैसी प्रजातियां अकसर मार्ग पार करती हैं। सड़क पर 5 मिलीमीटर मोटी उभरी हुई लाल रंग की मार्किंग और टेबल टॉप तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे वाहन चालक की स्पीड अपने आप कम होती है और वन्यजीव सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा, सड़क के दोनों किनारों पर सफेद शोल्डर लाइनें और 25 अंडरपास बनाए गए हैं।
11.9 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 122 करोड़ रुपए है और इसे 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यात्रियों का कहना है कि लाल रंग की वजह से सड़क बेहद खूबसूरत लग रही है, जैसे कोई रेड कारपेट बिछा हो। इस नई तकनीक से वन्यजीव सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है और यह देश में वन्यजीव संरक्षण और सड़क विकास का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन चुकी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |