Advertisement
दो राज्यों मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली विंध्यनगर–तेलगवा मुख्य सड़क के चौड़ीकरण को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। जिले में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए 5 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी कर दिया है। एनटीपीसी विंध्याचल के अपर महाप्रबंधक कुंदन किशोर ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। लंबे समय से जर्जर हालत में रही इस सड़क पर भारी वाहनों और आम यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विंध्यनगर–तेलगवा मार्ग पर आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी, जिसे देखते हुए सड़क चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया। परियोजना पूरी होने के बाद यातायात व्यवस्था सुगम होगी और दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। साथ ही सेमरा बाबा मंदिर के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य भी अंतिम चरण में है, जिससे आवागमन और बेहतर होगा। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय के लिए एनटीपीसी प्रबंधन का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और उन्हें जल्द राहत मिलेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |