Video

Advertisement


एमपी के टाइगर रिजर्व में मोबाइल पर प्रतिबंध
Bhopal , Mobile phones,  banned,  MP , tiger reserves

मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं। सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़ समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटकों के मोबाइल फोन उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। नई व्यवस्था 16 दिसंबर से प्रभावी हो चुकी है। इसके तहत अब पर्यटक कोर एरिया में मोबाइल फोन से न तो फोटो ले सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला वन्यजीवों की प्राकृतिक गतिविधियों में किसी तरह की बाधा न पहुंचे, इसे ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप है, जिसमें वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल कैमरे, फ्लैश और लगातार होने वाली गतिविधियों से वन्यजीवों के व्यवहार पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसी को देखते हुए कोर एरिया को पूरी तरह डिस्टर्बेंस फ्री जोनबनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

 

इसके साथ ही टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रात के समय सफारी से टाइगर और अन्य वन्यजीवों की स्वाभाविक दिनचर्या प्रभावित होती है। नई व्यवस्था से उन्हें शांत और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। हालांकि इस फैसले से पर्यटकों को अब सफारी का अनुभव बिना मोबाइल के करना होगा, लेकिन इसे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Priyanshi Chaturvedi 16 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.