Advertisement
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर लंबे समय से तलाक की अफवाहें चल रही थीं, जिन पर अब अभिषेक ने साफ और दो टूक बात कही है। पीपिंग मून से बातचीत में अभिषेक ने कहा कि पब्लिक फिगर होने के नाते लोगों का अंदाज़े लगाना आम बात है, लेकिन जो कुछ भी लिखा जा रहा है, वह पूरी तरह झूठ और बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि यह सब जानबूझकर दुख पहुंचाने के लिए किया जाता है। अभिषेक ने बताया कि उनकी शादी से पहले लोग शादी की तारीखें तय कर रहे थे और शादी के बाद यह कयास लगाने लगे कि वे कब अलग होंगे। उन्होंने साफ कहा कि वह और ऐश्वर्या एक-दूसरे का सच जानते हैं और एक प्यार करने वाले, ज़मीन से जुड़े परिवार की तरह साथ हैं, और यही उनके लिए सबसे अहम है।अभिषेक ने यह भी कहा कि तलाक की अटकलों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इनमें सच्चाई का कोई अंश नहीं है। उन्होंने साफ किया कि वह अपने परिवार को लेकर मनगढ़ंत कहानियां बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीते एक साल में कपल की पर्सनल लाइफ खूब चर्चा में रही, लेकिन हाल के महीनों में दोनों कई मौकों पर साथ नज़र आए। अप्रैल में ऐश्वर्या पुणे में अपने कज़िन की शादी में अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं। इसके अलावा आराध्या के स्कूल फंक्शन, जन्मदिन सेलिब्रेशन और एक स्टार-स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन में भी यह परिवार साथ दिखा। बता दें कि अलग होने की अफवाहें तब तेज़ हुई थीं जब एक इवेंट में दोनों ने अलग-अलग एंट्री ली थी और अभिषेक ने “ग्रे डिवोर्स” से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया था। हालांकि, अब अभिषेक के बयान ने इन सभी अटकलों पर काफी हद तक विराम लगा दिया है।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |