Advertisement
मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में बड़ी खामियों का खुलासा हुआ है। निर्वाचन सदन के अनुसार अब तक 99 प्रतिशत से अधिक एन्युमरेशन फॉर्म डिजिटलाइज किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया में प्रदेश में 8.13 लाख मृत मतदाताओं की पहचान की गई है, वहीं 2,43 लाख मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज होने की पुष्टि हुई है। इन फॉर्मों की जांच और सत्यापन प्रक्रिया अभी जारी है, जिससे आंकड़ों में और बढ़ोतरी की संभावना है।
निर्वाचन सदन ने फॉर्म प्रकाशन और प्राप्ति के दौरान अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की पहचान के लिए 6 से 10 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ, बीएलए और अन्य सहयोगियों की बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है। एसआइआर के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मृत मतदाता जबलपुर और सागर जिले में पाए गए हैं, जबकि सीहोर और पन्ना में सबसे कम मामले सामने आए हैं। इन नामों को सूची से हटाया जाएगा और अन्य पात्र मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची में शामिल किए जाएंगे।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |