Advertisement
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र से पोस्ट-ग्रेजुएशन की परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव लागू किया है। नए नियम के अनुसार अब MA, M.Com और M.Sc के विद्यार्थियों को थ्योरी और इंटरनल दोनों में अलग-अलग पास होना जरूरी होगा। पहले कुल अंक जोड़कर पास-फेल तय किया जाता था, लेकिन अब थ्योरी 60 और इंटरनल 40 नंबर के होंगे। थ्योरी में 24 तथा इंटरनल में 16 अंक लाना अनिवार्य होगा, अन्यथा विद्यार्थी फेल माना जाएगा।
इस नई व्यवस्था का सीधा असर विद्यार्थियों के परिणामों पर दिखाई देगा। विशेषज्ञों के मुताबिक MA और M.Com के विद्यार्थियों को चार थ्योरी पेपरों में अलग से पासिंग अंक लाने के कारण चुनौतियां बढ़ेंगी और फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, M.Sc के छात्रों के लिए यह बदलाव फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस कोर्स में दो थ्योरी और दो प्रैक्टिकल पेपर होंगे। प्रैक्टिकल में बेहतर प्रदर्शन की संभावना के चलते M.Sc का ओवरऑल रिजल्ट पहले से बेहतर रहने की उम्मीद है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |