Advertisement
दिल्ली सरकार ने राजधानी की बढ़ती आबादी और जटिल होती परिवहन जरूरतों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 21 सदस्यों वाली टास्क फोर्स गठित की है, जो दिल्ली यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (DUMTA) और दिल्ली अर्बन ट्रांसपोर्ट फंड (DUTF) के गठन का खाका तैयार करेगी। यह टास्क फोर्स मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी और तीन सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपेगी।
अधिसूचना के अनुसार प्रस्तावित DUMTA दिल्ली–एनसीआर के लिए एक व्यापक रणनीतिक मोबिलिटी प्लान तैयार करेगा। इसके तहत शहर की विभिन्न परिवहन एजेंसियों — जैसे डीटीसी, डीएमआरसी, एनएचएआई, पुलिस, नगर निगम, एनसीआरटीसी आदि — के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाएगा। साथ ही, नया ढांचा प्रदूषण कम करने, सड़क दबाव घटाने और संगठित पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत बनाने पर केंद्रित होगा। यह अथॉरिटी दिल्ली अर्बन ट्रांसपोर्ट फंड का भी प्रबंधन करेगी, जिससे राजधानी की परिवहन परियोजनाओं को वित्तीय मजबूती मिलेगी।
गठित टास्क फोर्स में शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा परिवहन, वित्त, योजना और पीडब्ल्यूडी विभागों के प्रमुख अधिकारी सदस्य होंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली पुलिस, नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, NDMC, छावनी परिषद, NHAI, NCRPB और उत्तरी रेलवे के प्रतिनिधि भी शामिल किए गए हैं। वहीं डीटीसी, डीएमआरसी और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक भी इस टास्क फोर्स का हिस्सा हैं। यह व्यापक प्रतिनिधित्व दिल्ली के परिवहन सिस्टम को एकीकृत और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |