Advertisement
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) परिसर में शुक्रवार देर रात मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया, जब कॉलेज के फ्यूचर डॉक्टर ही एक-दूसरे पर रॉड, डंडे और कुर्सियां लेकर टूट पड़े। मामला कॉलेज के कैफेटेरिया में एक प्लेट मैगी को लेकर MBBS के डे-स्कॉलर और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच शुरू हुई कहासुनी से उठ खड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया।
मारपीट में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक छात्र को सिर में गहरी चोट लगने के कारण हमीदिया अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही GMC प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और परिसर में तनाव बना रहा। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। छात्रों को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |