Advertisement
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर नई बाबरी मस्जिद की नींव रख रहे हैं। बेलदांगा में मस्जिद के लिए जमीन पहले ही तय की जा चुकी है और इस कार्यक्रम में सऊदी के मौलाना भी शामिल होंगे। लगभग 60 हजार लोगों के लिए बिरयानी तैयार की गई है, जिसमें 40 हजार मेहमान और 20 हजार स्थानीय लोग शामिल हैं। अलग-अलग जगहों से लोग ईंट लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं।
हुमायूं कबीर और उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल की ओर बढ़ रहे हैं। बेलडांगा और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इंकार किया और राज्य सरकार को शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी। सुरक्षा के लिए सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं।
बाबरी मस्जिद को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 6 दिसंबर 1992 की घटना और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए विरोध जताया। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर को जाहिल बताते हुए कहा कि मस्जिद के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिए और ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम का शेड्यूल सुबह 8 बजे सऊदी मौलवियों सहित मेहमानों के आगमन से शुरू होगा, 10 बजे कुरान की तिलावत होगी, दोपहर 12 बजे मुख्य सेरेमनी और 2 बजे कम्युनिटी मील के साथ शाम 4 बजे तक कार्यक्रम समाप्त होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |