Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.25% की कटौती का ऐलान किया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसले घोषित किए, जिसके तहत रेपो रेट अब घटकर 5.25% पर आ गई है। यह फैसला 3 से 5 दिसंबर के बीच हुई द्विमासिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। रेपो रेट घटने का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा और होम, ऑटो व पर्सनल लोन की EMI में कमी आएगी।
नीति घोषणा के दौरान RBI गवर्नर ने बताया कि देश में महंगाई 2.2% पर और आर्थिक वृद्धि 8% के आसपास बनी हुई है। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती को उपयुक्त कदम माना गया है। हालांकि, पॉलिसी का रुख ‘न्यूट्रल’ ही रखा गया है, ताकि भविष्य की आर्थिक परिस्थितियों के आधार पर लचीला निर्णय लिया जा सके। गवर्नर ने बताया कि ग्रामीण मांग मजबूत है, जबकि शहरी मांग में स्थिर सुधार हो रहा है। बढ़ती निवेश गतिविधि और बैंक क्रेडिट भी आर्थिक गति को तेज कर रहे हैं।
RBI ने अपनी नई पॉलिसी में GDP ग्रोथ के अनुमानों को भी संशोधित किया है। वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया गया है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 7% और चौथी तिमाही को 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2027 की पहली दो तिमाहियों के लिए वृद्धि के अनुमान क्रमशः 6.7% और 6.8% तय किए गए हैं, जो आने वाले वर्षों में मजबूत आर्थिक गति का संकेत देते हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |