Advertisement
उज्जैन। नए साल की शुरुआत के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। अब मंदिर की सुरक्षा दिल्ली स्थित ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी संभालेगी। इसके लिए महाकाल मंदिर समिति करीब 20 करोड़ रुपए सालाना खर्च करेगी। मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार, पहले सुरक्षा संभाल रही क्रिस्टल और केएसएस कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। नए टेंडर में कई आवेदनों के मूल्यांकन के बाद ‘कोर सर्विसेज’ को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो 1 जनवरी से कार्यभार संभाल लेगी।
नए कॉन्ट्रैक्ट में कई महत्वपूर्ण शर्तें भी जोड़ी गई हैं। नई कंपनी को मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करनी होगी। इनमें से कुछ गार्ड हथियारों से लैस रहेंगे, जबकि सभी को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा। फिलहाल सुरक्षा में लगी क्रिस्टल कंपनी में 700 गार्ड तैनात थे, लेकिन अब सुरक्षा कवच और मजबूत किया जाएगा।
मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कंपनी को डोर मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, वॉकी-टॉकी, प्रशिक्षित सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी और विशेष गार्ड तैनात करना अनिवार्य होगा। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू प्रबंधन को और प्रभावी बनाने की उम्मीद है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |