Advertisement
नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े आतंकी नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को बड़ा शिकंजा कसा। एजेंसी ने दिल्ली, बिहार और हरियाणा में एक साथ 22 ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की। यह कार्रवाई उस अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क की जांच का हिस्सा है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश से बिहार के कई जिलों तक हथियार सप्लाई किए जाने की जानकारी सामने आई थी।
अधिकारियों के अनुसार, NIA की अलग-अलग टीमें तड़के से ही कई जिलों में तलाशी अभियान चला रही हैं। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क न केवल गैर-कानूनी हथियारों की आपूर्ति से जुड़ा था, बल्कि इसके तार संभावित आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने वाली साजिश से भी जुड़े हो सकते हैं। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और कई अहम सबूत जब्त किए हैं।
दिल्ली, बिहार और हरियाणा में एक साथ ऑपरेशन
NIA ने तीनों राज्यों में एक समन्वित अभियान चलाते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी 22 लोकेशंस पर छापे मारे। दिल्ली व एनसीआर के कई क्षेत्रों, बिहार के प्रमुख जिलों और हरियाणा के कुछ स्थानों में टीमों ने तलाशी ली। यह कार्रवाई सीधे दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी आतंकी साजिश के सुरागों को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
हथियार सप्लाई चेन पर बड़ी प्रगति
जांच में पता चला है कि यूपी से बिहार तक सक्रिय अवैध हथियार तस्करी गिरोह ब्लास्ट केस से जुड़े शक के दायरे में है। NIA ने इस नेटवर्क से जुड़े कई लोगों की गतिविधियों पर पहले से ही कड़ी नजर रखी थी। गुरुवार की छापेमारी में प्राप्त दस्तावेज और डिजिटल सबूत इस नेटवर्क की संरचना और फंडिंग को समझने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
डिजिटल और दस्तावेजी सबूत जब्त
एजेंसी ने कुछ संदिग्ध मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव और दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इनसे कई महत्वपूर्ण डिजिटल ट्रेल मिलने की उम्मीद है, जो दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच को आगे बढ़ा सकते हैं।
मुख्य बिंदु
• NIA ने दिल्ली, बिहार और हरियाणा में 22 लोकेशंस पर एक साथ छापेमारी की
• कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी आतंकी साजिश के सुरागों पर आधारित
• यूपी–बिहार के अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर एजेंसी की बड़ी प्रगति
• कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |