Video

Advertisement


विपक्ष का पॉल्यूशन पर प्रदर्शन: बैनर पर मोदी की तस्वीर, लिखा- ‘मौसम का मजा लीजिए’
New Dehli , Opposition protests , against pollution , Banners featuring , Modi

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने दिल्ली के बढ़ते एयर पॉल्यूशन को लेकर संसद के मकर द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कई सांसद गैस मास्क पहनकर पहुंचे और हाथों में बैनर थामे थे, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था— “मौसम का मजा लीजिए।विपक्ष की मांग है कि सदन में तुरंत प्रदूषण संकट पर विस्तृत चर्चा कराई जाए।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बाहरी हालात बेहद खराब हैं। हमें कौन सा मौसम एन्जॉय करना चाहिए? बच्चों को अस्थमा जैसी दिक्कतें हो रही हैं। वरिष्ठ नागरिक भी सांस लेने के लिए परेशान हैं। हर साल हालात बदतर होते जा रहे हैं,” उन्होंने कहा। विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर सरकार गंभीर कदम नहीं उठा रही।

 

इधर संसद के दोनों सदनों में आज कर सुधार, परमाणु ऊर्जा और आर्थिक सुधारों पर चर्चा होने की संभावना है। बुधवार को लोकसभा ने तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से जुड़े सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल 2025 को पास कर दिया। सरकार का दावा है कि इन सुधारों से राजस्व बढ़ेगा और अवैध मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगेगी।

 

इस बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेतावनी दी कि फेक न्यूज और एआई डीपफेक लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार 36 घंटे में कंटेंट हटाने का नया नियम लागू कर चुकी है, और फर्जी सूचनाओं पर लगाम कसने के लिए और सख्त प्रावधान लाए जा रहे हैं।

 

दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा की विपक्षी सांसदों की मांग तेज

 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर आर्थिक मोर्चे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह सरकार के समय रुपया कमजोर होता था, तब बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाती थी, लेकिन अब डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पार पहुंच गया है।

 

कांग्रेस MP मनीष तिवारी ने भी इसे आर्थिक संकट बताया और कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि रुपये की इस गिरावट के लिए कौन जिम्मेदार है। तिवारी ने दिल्ली पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेसनोटिस भी दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण अब गंभीर स्वास्थ्य संकट बन चुका है और इससे सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं।

Kolar News 4 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.