Video

Advertisement


दिल्ली में बढ़ता कैंसर संकट: हवा की गुणवत्ता बनी सबसे बड़ा खतरा
Delhi , growing cancer crisis , Air quality ,biggest threat

 

दिल्ली की प्रदूषित हवा और बदलती जीवनशैली राजधानी में कैंसर मामलों को तेजी से बढ़ा रही है। वर्ष 2024 में दिल्ली में 28,387 नए कैंसर केस दर्ज किए गए, जबकि पूरे देश में यह संख्या 15.33 लाख तक पहुंच गई। आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदूषण, देर से जांच और अस्वस्थ जीवनशैली इस बीमारी के फैलाव को और गंभीर बना रहे हैं।

 

 

ऑन्कोलॉजिस्ट्स के अनुसार खराब हवा, तनाव, प्रोसेस्ड फूड, तंबाकू-शराब सेवन और व्यायाम की कमी ने युवाओं में भी कैंसर का खतरा बढ़ा दिया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि कई मरीज शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी आगे बढ़ने के बाद पता चलती है। डॉक्टरों का कहना है कि नियमित जांच और छोटे जीवनशैली बदलाव कैंसर जोखिम को काफी कम कर सकते हैं।

 

सरकार NP-NCD कार्यक्रम के तहत देशभर में कैंसर स्क्रीनिंग और इलाज सुविधाएँ मजबूत कर रही है। वर्तमान में 770 जिला NCD क्लीनिक, 6,410 CHC क्लीनिक, 364 डे-केयर कीमोथेरेपी केंद्र और 20 तृतीयक कैंसर केंद्र संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा कैंसर दवाइयों को 5080% कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, एचपीवी वैक्सीन को अभी यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल नहीं किया गया है।

 

Kolar News 4 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.