Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर नाश्ते के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी उन्होंने एक महिला रिपोर्टर से मजाकिया अंदाज में पूछा—“क्या आपको चिकन पसंद है?” रिपोर्टर ने बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं। इस पर CM ने मुस्कुराते हुए पूछा—“शुद्ध से क्या मतलब? क्या अंडे खाती हैं?” जब रिपोर्टर ने ‘नहीं’ कहा तो उन्होंने टिप्पणी की—“आप जीवन में कुछ गंवा रही हैं।” यह बातचीत मीडिया के बीच चर्चा का विषय बन गई।
यह घटना शिवकुमार के सदाशिवनगर स्थित निवास पर हुई, जहां उनकी पत्नी उषा ने पारंपरिक मैसूर शैली में ‘नाटी कोली’ (देसी चिकन) तैयार किया था। CM को नाश्ते के लिए बुलाया जाना उन अटकलों के बीच हुआ, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद हैं।
नाश्ते के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया कि उनके और शिवकुमार के बीच कोई विवाद नहीं है और वे राज्य सरकार को एकजुट होकर चला रहे हैं। उन्होंने कहा—“जब हाईकमान कहेगा, डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री होंगे।” उन्होंने बताया कि नाश्ते के दौरान विधानसभा सत्र और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और 8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें किसानों सहित कई अहम मुद्दों पर विचार होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |