Advertisement
मध्य प्रदेश के गुना जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस और RTO ने बेहद अनोखी पहल की। सोमवार को जयस्तंभ चौराहा सड़क सुरक्षा जागरूकता का केंद्र बन गया, जहां पुलिसकर्मी यमराज और चित्रगुप्त के वेश में लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे। आमतौर पर बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान काटा जाता है, लेकिन इस अभियान में गुना पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाते हुए बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के बजाय उन्हें मौके पर ही ₹300 का ISI मार्का हेलमेट पहनाया और आगे से हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया।
वहीं, जो लोग पहले से हेलमेट लगाए हुए थे, उन्हें पुलिस ने माला पहनाकर सम्मानित किया। अभियान के दौरान चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई और सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहनों से कुल 24,500 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस और RTO की इस संयुक्त पहल को लोगों ने सराहा और यह अनोखा अभियान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |