Advertisement
मध्य प्रदेश के हरदा कृषि उपज मंडी में मंगलवार को उस समय हालात बिगड़ गए जब मक्का का कम भाव मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज किसानों ने अपनी ट्रॉली में भरा पूरा मक्का मुख्य सड़क पर ही उलट दिया और अनाज बिखेरकर वहीं धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि “मेरी मक्का का भाव सिर्फ 1253 रुपये लगाया गया, जो पूरी तरह अन्याय है।”
सड़क पर मक्का डाल किया विरोध
ट्रॉली उलटने के बाद किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी और माहौल तनावपूर्ण होता गया। व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। किसानों का कहना है कि प्रशासन और व्यापारियों की मिलीभगत से फसल का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा।
न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य देने की मांग तेज
किसानों ने साफ कहा कि जब तक मक्का का न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वे मांग कर रहे हैं कि सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर उचित दाम सुनिश्चित करे, ताकि उन्हें उनकी मेहनत का वास्तविक हक मिल सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |