Video

Advertisement


कुएं में कूदे 14 वर्षीय छात्र का शव बरामद
chindwara,Body of   student ,well recovered
छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में देहात थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मां के डांटने के बाद कुएं में कूदे 14 वर्षीय छात्र का शव मिल गया है। छात्र रविवार सुबह करीब 10 बजे कुएं में कूदा था। एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 23 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे छात्र का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा के न्यू बजरंग नगर कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय सार्थक वानखेड़े पुत्र स्व. श्रीकांत वानखेड़े रविवार सुबह करीब 10 बजे घर की छत से सीधे कुएं में कूद गया था। परिजनों ने तत्काल इसकी सूजना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुआं कच्चा होने इसमें पानी का स्तर काफी अधिक होने के कारण एसडीआरएफ टीम को सर्च ऑपरेशन में काफी परेशानी हुई। कुएं से तीन मोटर पंप से लगातार पानी निकाला गया और छात्र की तलाश में क्रेन की मदद भी ली गई। रात भर चले रेस्क्यू के बाद सोमवार सुबह 9.35 बजे उसका शव कुएं से बाहर निकाल लिया गया। कुएं से निकालने के बाद छात्र का शव अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम और अन्य कार्रवाई वहीं होगी।


एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर गणेश धुर्वे ने बताया कि हमें रविवार सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक बच्चा कुएं में कूद गया। इसके बाद एक बजे हमारी टीम यहां पहुंच गई। सबसे पहले तीन मोटर ऑपरेट कर कुआं खाली करने का प्रयास किया। उसमें काफी पानी था। इसे खाली करने में हमें 15 से 16 घंटे लग गए। उसमें अब भी चार से पांच फीट पानी बचा हुआ है। कुएं में काफी कचरा भी था। इससे सर्चिंग में काफी अड़चनें आईं। कुएं की आसपास काफी सफाई कराई गई। आखिरकार सोमवार सुबह शव पानी की सतह पर दिखाई दिया। टीम ने शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।


देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सार्थक को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। इसी बात से आहत होकर उसने आवेश में आकर उसने कुएं में छलांग लगा दी। घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि छात्र को किन परिस्थितियों ने इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया।

 

Kolar News 1 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.