Advertisement
छतरपुर के शांति मैरिज हाउस में दहेज मांग विवाद के बाद जयमाला के तुरंत बाद दूल्हा और उसका परिवार बारात समेत फरार हो गया....दूल्हे पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग की...और मंडप छोड़कर चले गए...दुल्हन पक्ष की मांग....पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....
दहेज लोभियों की हरकत से एक शादी समारोह में कलह मच गया....नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस में टीकमगढ़ जिले के पलेरा क्षेत्र के....दुल्हन पक्ष अपनी बेटी नीतू की शादी देरी रोड निवासी दूल्हे गौरव से कराने पहुंचे थे...लेकिन जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष ने अचानक 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी..और दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता से हाथ जोड़कर निवेदन किया...पर मांग पूरी न होने पर दूल्हा मंडप से ही फरार हो गया और बारात वापस लौट गई....घटना से आहत दुल्हन पक्ष के लोगों ने हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया... पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया...वहीं दुल्हन ने बताया कि उनके परिवार ने शादी में पहले ही 11 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिया था...लेकिन दूल्हे का लालची पिता 10 लाख रुपये और माँग रहा था....जिसके कारण बारात वापस लौट गई.....
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |