Video

Advertisement


मध्यप्रदेश के 6 जिलों में SIR का काम पूरा
madhya Pradesh, SIR work completed ,madhya Pradesh, 6 districts

मध्यप्रदेश के छह जिलों में एसआईआर प्रक्रिया का कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है। 30 नवंबर की शाम तक 5 करोड़ 33 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया, जो कुल कार्य का लगभग 93 प्रतिशत है। प्रदेश के 39 जिलों ने 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जबकि पाँच जिलों में 92 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो चुका है।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अशोकनगर, नीमच, बैतूल, गुना, मंडला और सीहोर जिले एसआईआर प्रक्रिया को 100 प्रतिशत पूरा करने वाले पहले जिले बन गए हैं। उन्होंने इस कार्य में लगे शासकीय सेवकों, बीएलओ और सहयोगी नागरिकों के समन्वित प्रयास की प्रशंसा की तथा उम्मीद जताई कि प्रदेश के सभी जिले तय समय से पहले लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

 

एसआईआर की समय सीमा बढ़ी

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब मध्यप्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया 14 फ़रवरी 2026 तक जारी रहेगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 11 दिसंबर 2025 तक एन्युमरेशन फॉर्म भरे जाएंगे। 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावाआपत्तियाँ स्वीकार की जाएंगी। दस्तावेजों का सत्यापन 7 फरवरी 2026 तक किया जाएगा, जिसके बाद 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

Kolar News 1 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.