सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व (मध्यप्रदेश) से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (राजस्थान) में इंटरस्टेट टाइगर ट्रांसलोकेशन कार्य को गति दी गई है।
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.वन.से.) ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बाघिन की सफलतापूर्वक लोकेशन मिलने के बाद कार्रवाई और तेज कर दी गई है। शनिवार सुबह लगाए गए कैमरा ट्रैप में बाघिन की स्पष्ट मौजूदगी दर्ज हुई, जिसे ट्रांसलोकेशन प्रक्रिया के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। इसके बाद खोज टीम और हाथी दस्ता सक्रिय किया गया।
दोपहर के समय हाथी दस्ते ने बाघिन को कुछ देर के लिए प्रत्यक्ष तौर पर देखा, जिससे यह पुष्टि हो गई कि वह निर्धारित क्षेत्र में ही मौजूद है।अधिकारियों के अनुसार, बाघिन की मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ट्रैपिंग व ट्रांसलोकेशन की अगली प्रक्रिया के लिए आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अगले चरण के तहत, रविवार को बाघिन की खोज एवं लोकेशन तय करने के प्रयास और तेज किए जाएंगे ताकि सुरक्षित एवं सफल ट्रांसलोकेशन सुनिश्चित किया जा सके।