Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर महीने की ठंड अपने सामान्य स्वरूप में नहीं दिख रही। महीने के अंतिम सप्ताह में जहां लोगों को कड़कड़ाती ठिठुरन की उम्मीद रहती है, वहीं इस बार दिन में गर्मी की चुभन और रात में भी 15 डिग्री से अधिक तापमान ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। बर्फीली हवाएं प्रदेश तक न पहुंच पाने के कारण तापमान में यह अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
बुधवार और गुरुवार की रात भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 20 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर रहा। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। अगले दो दिनों में एक बार फिर पारा लुढ़कने की पूरी संभावना बनी हुई है। सुबह के समय प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का घना असर देखने को मिल रहा है। भोपाल में धुंध पूरे दिन बनी रहती है, जबकि सुबह विजिबिलिटी घटकर 1000 मीटर तक पहुंच जाती है। सीहोर, नर्मदापुरम और रीवा सहित कई जिलों में कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है।
पहले कड़ाके की ठंड, अब राहत
6 नवंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया था। इस बार हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में समय से पहले हुई बर्फबारी का सीधा असर मध्य प्रदेश पर पड़ा और प्रदेश में 15 दिनों तक शीतलहर चली। यह साल 1931 के बाद सबसे लंबा शीतलहर का दौर रहा। भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक उतर गया, जो इस मौसम का सर्वकालिक रिकॉर्ड रहा। इंदौर में भी पिछले 25 साल का नवंबर का रिकॉर्ड टूट गया। 22 नवंबर के बाद हवाओं की दिशा बदली और उत्तर से ठंडी हवाओं का आना बंद हुआ, जिससे प्रदेश को शीतलहर से राहत मिल पाई। लेकिन यह राहत अस्थायी साबित हो सकती है।
फिर लौट सकती है ठिठुरन
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अगले 2–3 दिनों में हिमालयी क्षेत्र में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से उत्तरी राज्यों में ठंड बढ़ेगी और ठंडी हवाओं के साथ मध्य प्रदेश में भी एक बार फिर ठिठुरन लौटने की संभावना है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
पिछले 24 घंटों में तापमान में व्यापक उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। भोपाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, इंदौर में 16.3 डिग्री, उज्जैन में 17 डिग्री और जबलपुर में 13.6 डिग्री दर्ज हुआ। रीवा और नौगांव में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। वहीं रतलाम, खंडवा, सागर, गुना, धार और नर्मदापुरम सहित कई जगहों पर तापमान 15 से 18.8 डिग्री के बीच रहा। दिन के तापमान में भी उछाल देखा गया और उज्जैन, खंडवा, खरगोन, इंदौर सहित कई शहरों में पारा 29 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में कई शहरों में रात का तापमान 8 डिग्री तक बढ़ा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |