भोपाल । मध्य प्रदेश में एक बार फिर सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान तेजी से लुढ़का है और अब चंबल संभाग सबसे ठंडा क्षेत्र बन गया है। बुधवार रात को सबसे कम तापमान नौगांव दर्ज किया गया। वहीं, ग्वालियर समेत सात शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। वहीं, प्रदेश में दिन में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं दिन ठंडे हैं तो कहीं धूप असर दिखा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ऐसा मौसम हवा की दिशा बदलने और बादल छाने से बना है। अगले दो दिन तक तापमान में ऐसा ही उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा, लेकिन फिर तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। देश के दक्षिणी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा रहे हैं। इससे दिन में ठंडक बढ़ी है, जबकि रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर है। पहाड़ी राज्य-उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जरूर हो रही है, लेकिन विंड पैटर्न यानी, हवा की दिशा बदलने की वजह से उत्तरी हवाएं प्रदेश में नहीं आ रही है। दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। जिसकी वजह से प्रदेश में हल्के बादल है। इससे दिन में ठंडक बढ़ गई है, जबकि रात के तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
मंगलवार-बुधवार की बात करें तो भोपाल में 15.4 डिग्री, इंदौर में 15.1 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री, उज्जैन में 16.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, छतरपुर के नौगांव में सबसे कम 7.8 डिग्री, मुरैना में 8.8 डिग्री, रीवा में 8.9 डिग्री, दतिया-चित्रकूट में 9.6 डिग्री, खजुराहो में 9.8 डिग्री और सीधी में तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटे तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन 29 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके बाद उत्तर से ठंडी हवाएं तेज होंगी और प्रदेश में तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है।