Advertisement
मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक मारपीट के मामले में राजीनामा न करने पर जिला बदर और पूर्व सरपंच के घर वालों ने एक युवक की पीठ पीठ कर हत्या कर दी। मृतक युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोश में है ।
पुलिस के अनुसार सिहोंनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुरा गांव निवासी जयसिंह तौमर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।, राजीनामा से इंकार करने पर तीन दिवस पहले बदमाश के पुत्र सहित आधा दर्जन युवकों ने जय सिंह तोमर को घेरकर लाठी डंडों से पीटा था। प्राथमिक इलाज के पश्चात उसे ग्वालियर रेफर किया था। उपचार के दौरान गुरूवार को जयसिंह तोमर की मौत हो गई। 7 दिन बाद होना थी शादी जय सिंह अपने माता पिता की इकलौती संतान था जय सिंह तोमर की आगामी 20 नवंबर को शादी होने जा रही थी ।
मौत के बाद माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में भी मातम छाया हुआ है। एक साल पहले भी पीटा था एक वर्ष पूर्व भी जिलाबदर बदमाश और उसके सहयोगियों ने युवक जय सिंह तोमर की मारपीट की थी। न्यायालय में लंबित मामले की हो रही थी सुनवाई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |