खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित ऐतिहासिक नगर महेश्वर में 22 से 24 नवंबर तक तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का शुभारंभ 22 नवम्बर को सायं 7 बजे देवी अहिल्या घाट महेश्वर में होगा। निमाड़ उत्सव के शुभारंभ अवसर पर भक्ति संगीत की प्रस्तुति नई दिल्ली से आए सुप्रसिद्ध गायक लखवीरसिंह लक्खा एवं उनके साथियों द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम के समन्वयक एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने गुरुवार को बताया कि निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन 23 नवम्बर को विविध लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान बाड़मेर के भुट्टे खाँ एवं साथियों द्वारा मांगणियार गायन, पुरी के चन्द्रमणि प्रधान एवं साथियों द्वारा गोटीपुआ नृत्य एवं बड़ौदा के विजयभाई राठवा एवं साथियों द्वारा राठ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन निमाड़ी कवियों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। निमाड़ी कवियों में मोहन परमार (खरगोन), दिलीप काले (महेश्वर), राम शर्मा परिंदा (मनावर), जितेंद्र यादव (कसरावद), धनसिंह सेन (जलकोटा) एवं बिहारी पाटीदार गांववाला (उमियाधाम करोंदिया) द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएगी। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पद्मश्री जगदीश जोशीला द्वारा की जाएगी।
महोत्सव के अंतिम दिन 24 नवम्बर को शास्त्रीय एवं लोकनृत्य की प्रस्तुतियां आयोजित होगी। इसमें खरगोन की गौरी देशमुख एवं समूह द्वारा कथक नृत्य, खण्डवा की अनुजा जोशी एवं समूह द्वारा गणगौर नृत्य और खण्डवा के रामदास साकल्ले एवं समूह द्वारा काठी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रीय कवि सुदीप भोला, डॉ. शंभूसिंह मनहर, भुवन मोहिनी, नरेंद्र श्रीवास्तव अटल एवं राम भदावर ’ओज’ कविता पाठ करेंगे। जिसमें सूत्रधार बुद्धिप्रकाश दाधीच होंगे।
उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विविध प्रतियोगिताएँ भी आयोजित होंगी। 22 नवम्बर को प्रातः 8 बजे रैली उकृष्ट विद्यालय महेश्वर से घाट तक निकाली जाएगी। इसी दिन प्रातः 9 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय में तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक देवी अहिल्या घाट पर नौका सज्जा प्रतियोगिता आयोजित होगी। 23 नवम्बर को कुश्ती प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में तथा दोपहर 12 से 3 बजे तक देवी अहिल्या किला में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 24 नवम्बर को दोपहर 2 से 3 बजे तक देवी अहिल्या किला में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।