Video

Advertisement


डीएलएड की परीक्षाएं 19 नवंबर से टाइम टेबल जारी
bhopal, D.El.Ed exams , time table released

भोपाल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम और द्वितीय वर्ष की द्वितीय अवसर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। मंडल के अनुसार ये परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू होकर 27 और 29 नवंबर तक चलेंगी।


जारी कार्यक्रम के मुताबिक, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 29 नवंबर तक और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 27 नवंबर तक संपन्न होंगी। माशिमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा अवधि के दौरान यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थायी अवकाश पड़ता है, तो भी परीक्षा की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।

इस परीक्षा में प्रदेशभर के डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी शामिल होंगे। मंडल द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची और दिशा-निर्देश जल्द ही संबंधित जिलों को भेजे जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, द्वितीय अवसर परीक्षा का आयोजन उन विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है जो किसी कारणवश पिछली बार परीक्षा नहीं दे पाए थे या अनुत्तीर्ण हो गए थे। यह अवसर उनके लिए डिप्लोमा पूर्ण करने का अंतिम मौका माना जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि माशिमं ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, प्रवेश पत्र और आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें तथा परीक्षा नियमों का पालन करें।

Kolar News 6 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.