Video

Advertisement


जंगलराज वाले शिकारी यहां के लोगों को गुमराह करने में लगे हैं: नरेन्द्र मोदी
patna,  hunters of Jungle Raj ,Narendra Modi

पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में बोलकर की।

 

उन्होंने कहा कि मां गंगा, माँ अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ के पवित्र भूमि के हम प्रणाम करत बानी। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, भिखारी ठाकुर के धरती पर रउरा सबके अभिनंदन करत बानी। वीर कुंवर सिंह के धरती महान बा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारसी बोलत-बोलत अब हमारा भोजपुरी में दिक्कत ना होला। काफी समझ में आ गैल बा. उन्होंने अपने भाषण में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि सारण की मिट्टी में जादू है। यह आंदोलन, आस्था व कला की धरती है। भिखारी ठाकुर ने इस मिट्टी की महक पूरे दुनिया में फैलायी। समाज के संघर्ष को अपने गीतों में पिरोया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गयी भोजपुरी की सेवा आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

 

हाल ही में अपने त्रिनिदाद टोबेगो की यात्रा का संस्मरण सुनाते हुए उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तब लोगों ने भोजपुरी के चौताल से मेरा स्वागत किया। पूरे विश्व में भोजपुरी का अलग ही सम्मान है। जब मैं यह देखता हूं तो गर्व की अनुभूति होती है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज भोजपुरी क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि छपरा व आसपास के धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा है।जिससे पर्यटन आधारित रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद व कांग्रेस के नेताओ को राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत है। यह लोग विदेश तो घूमते हैं। लेकिन अयोध्या में बने राम मंदिर को देखने की उनकी इच्छा नहीं होती। जो लोग आस्था का सम्मान नहीं करते। वह कभी विकास भी नहीं कर सकते।

 

जंगलराज का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि दो दशक पहले लोगों में डर व दहशत का माहौल था। आज एनडीए की सरकार में लोग खुशहाल हैं। प्रधानमंत्री ने मढौरा चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि जंगल राज के दौरान ही चीनी मिल बंद हो गयी. वहां बनने वाली मॉर्टन चॉकलेट पूरे देश में प्रसिद्ध थी। लेकिन आरजेडी व उनके सहयोगियों के कारण ही कल कारखाने बंद हो गये.

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मढौरा की औद्योगिक पहचान फिर से लौटेगी। एनडीए सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले शिकारी यहां के लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। कांग्रेस व राजद ने अपना घोषणा पत्र नहीं बल्कि एक रेट लिस्ट जारी किया है। लालटेन व पंजे वाले बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं। हाल ही में छठ महापर्व को लेकर भी बिहार का अपमान किया गया। लेकिन इस पर राजद-कांग्रेस के नेताओं को सांप सूंघ जाता है। वह कुछ बोलते नहीं। महागठबंधन बिहार में वैसे लोगों को प्रचार के लिए बुला रही है। जो लोग अपने राज्यों में बिहारी का अपमान करते हैं।

 

उन्होंने पांच शब्दों कट्टा, क्रूरता, कटुता कुशासन और करप्शन को राजद और जंगलराज का पहचान बताया। उन्होंने कहा कि जहां कटुता होगी वहां सद्भावना और विकास नहीं हो सकता। जहां भ्रष्टाचार होगा वह सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता। गरीब का हक लूट जाता है और केवल एक परिवार को ही लाभ मिलता है।

 
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में छपरा की बेटी व चर्चित गायिका स्वाति मिश्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय उनके द्वारा गया गीत मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे काफी लोकप्रिय हुआ. सारण की इस बेटी ने अपने गीतों के माध्यम से सबको गौरवांवित करने का अवसर दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भोजपुरी का विकास हम सब मिलकर करेंगे. यहां के युवाओं में काफी प्रतिभा है.
 
उन्होंने लोगों से अपील किया कि छठ पूजा में जो लोग घर गांव आए हैं उनको खास संदेश देना कि परिवार के साथ पर्व मनाने आए हैं तो 6 नवंबर को वोट देकर के ही वापस लौटें।
 

कार्यक्रम को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी संबोधित किया और लोगों से एनडीए के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. वहीं इस दौरान सारण के सांसद राजीव प्रताप रुड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिगरिवाल, सारण के दसों विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए उम्मीदवार उपस्थित थें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम से दो दिन पहले ही रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया था। जिसके अनुसार ही वाहनों का परिचालन हुआ. कई रूट में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगी थी। लोगों ने भी जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये रूट चार्ट के अनुसार ही आवागमन किया। सभा स्थल से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। खासकर शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम लोगों द्वारा भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया गया।

Kolar News 30 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.