Advertisement
बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने शनिवार काे बताया कि उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेलाकांकेर गांव में शुक्रवार की रात नक्सली दोनों के घरों में घुसे और धारदार हथियारों से हमला करके उनकी हत्या कर वहां से भाग निकले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद सुरक्षा बलों की गश्त और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
बताया गया कि तिरुपति सोढ़ी 8वीं पास था और पेशे से किसान था जबकि कट्टम रवि 12 वीं पास था। दोनों का आवापल्ली, बीजापुर मुख्यालय आना जाना होता था। इसलिए मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने उनकी हत्या की है। विगत एक महीने में नक्सली सात ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।
नक्सलियों ने बस्तर संभाग में अक्टूबर महीने में पांच ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा है। चार अक्टूबर काे नक्सलियों ने सुकमा और बीजापुर जिलों में दो ग्रामीणों की हत्या की थी। इससे पहले सुकमा में दो और बीजापुर में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले 28 सितंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक 27 साल का सुरेश कोरसा मनकेली पटेलपारा निवासी की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने सुरेश कोरसा काे अगवा कर मार डाला था। राज्य गठन के बाद से 25 सालों में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में नक्सलियाें ने 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुके हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |