Advertisement
विधायक रामेश्वर शर्मा की फटकार का कोलार नगर निगम अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। विधायक की ओर से अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देने के बाद भी कोलार की सड़कों पर न मुरम दिख रही है और न ही कोपरा। बारिश के बाद से क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
कोलार की बदहाल सड़कों के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कें पानी और कीचड़ से लबालब हैं। वाहन चालक गिर रहे हैं। पैदल चलना दूभर भी हो गया है। लेकिन, कोलार के लोगों की परेशानी नगर निगम के अधिकारियों को नहीं दिख रही है। जब निगम के अधिकारी विधायक की नहीं सुन रहे हैं तो आम जनता की क्या सुनेंगे?
इन इलाकों की बदहाल सड़कों पर भरा पानी ,ये बदहाल इलाके के ललिता नगर, राजहर्ष, राजवैद्य, गेहूंखेड़ा, प्रियंका नगर, दानिशकुंज, अकबरपुर, नयापुरा, विनीतकुंज, सनखेड़ी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी आदि।
बदहाल सड़कों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। कॉलोनियों के लोग निगम के अधिकारियों से मुरम व कोपरा डलवाने के लिए गेहूंखेड़ा स्थित जोन-18 के कार्यालय जा रहे हैं। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर रहवासियों को लौटा देते हैं। लेकिन, वह सड़कों के गड्ढे नहीं भर रहे हैं। गड्ढों की सड़कों पर पानी भरने से रोजाना वाहन चालक गिर रहे हैं। कोलार के अधिकतर कॉलोनियों के बच्चे अपने-अपने घरों में पूरी तरह से कैद हो गए हैं।
कोलार के लोगों को बदहाल सड़कों की समस्या से राहत देने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने निगम अधिकारियों के साथ दो बैठक कर चुके हैं। दोनों बैठकों में अधिकारियों से बदहाल सड़कों पर मुरम डालने के निर्देश दिए गए। लेकिन, असर नहीं हुआ। पहली बैठक जेके अस्पताल के सभागृह में हुई। बैठक में सड़कों पर मुरम व कोपरा नहीं डालने पर निगम अधिकारियों की फटकार भी लगाई थी और कहा कि यदि एक सप्ताह में कोलार की सड़कों पर मुरम व कोपरा नहीं डाला गया तो वे स्वयं धरने पर बैठेंगे। दूसरी बैठक कोलार के विकास के लिए हुई समीक्षा बैठक के दौरान हुई। इसमें भी अधिकारियों को जल्दी ही सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। लेकिन, इस बैठक के आठ दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी सड़क पर न तो मुरम डाली गई और न ही कोपरा।
क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ननि अधिकारियों से सख्त लहजे में कोलार की बदहाल सड़कों पर मुरम व कोपरा डालने के लिए कह चुका हूं। जल्द ही निरीक्षण कर के देखूंगा। यदि मुरम व कोपरा सड़कों पर नहीं दिखा तो वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करुंगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |