भोपाल । दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र (लो-प्रेशर एरिया) का असर अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके चलते बीते 24 घंटों में ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक बादल, बूंदाबांदी और गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में नमी और अस्थिरता बनी हुई है। साथ ही, उत्तर भारत में सक्रिय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। अगले 4 दिन तक सिस्टम का दक्षिणी जिलों में असर रहेगा। आज गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा और बालाघाट में बूंदाबांदी, आंधी और गरज-चमक की संभावना है। जबकि 24 से 26 अक्टूबर तक इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में इसका असर दिखेगा। वहीं, पिछले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, सागर, छतरपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, बैतूल, जबलपुर, सिवनी, रीवा और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई।
बारिश और बादलों के बीच राज्य में रात का तापमान गिरा है, जबकि दिन में गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के अंत तक ऐसा ही मौसम रहेगा, जबकि नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में तेजी आने की संभावना है। बीते बुधवार को रात का पारा भोपाल में 18.2 डिग्री, इंदौर में 20.8 डिग्री, उज्जैन में 21.5 डिग्री, ग्वालियर में 22.2 डिग्री और जबलपुर में 22.1 डिग्री दर्ज हुआ। कई जिलों नरसिंहपुर, नौगांव, टीकमगढ़, मलाजखंड, धार, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ़ और शिवपुरी में तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा। दिन के तापमान की बात करें तो दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना और उमरिया में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।