Advertisement
कोलार में केरवा से पानी सप्लाई की योजना दो महीने में पूरी करने को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों को जल्द से जल्द भरने को कहा। विधायक सोमवार को कोलार के विकास कार्यों की निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि पूरे कोलार में गड्ढों के कारण चलना दूभर हो गया है। काम में देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई। पूर्व में विधायक ने एक सप्ताह में गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक गड्ढे नहीं भरे गए। लिहाजा पूरे क्षेत्र में कीचड़ से लोग परेशान हैं। विधायक ने सीवेज योजना के प्रभारी अधिकारी संतोष गुप्ता को निर्देश दिए कि सीवेज नेटवर्क संबंधी काम नीलबड़ और कोलार में जल्द शुरू कराया जाएं। राजस्व विभाग के अधिकारियों को सीवेज योजना के ट्रीटमेंट प्लांट और सर्विस लाइन के लिए जल्द से जल्द जमीन आवंटन के निर्देश दिए। बता दें कि अमृत योजना के तहत कोलार क्षेत्र में 135 करोड़ से सीवेज नेटवर्क बिछाया जाना है। विधायक ने बारिश में आपात व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम पर 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही नाला नाली पर अतिक्रमण हटाने को कहा। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम कमल सोलंकी, नगरयंत्री अशोक पवार, अनंत रघुवंशी सहित इंजीनियर मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में विधायक ने जेके अस्पताल के सामने सीपीए द्वारा स्वीकृत पुल और निर्माणाधीन वाल्मी पुल की समीक्षा की। मंदाकनी कॉलोनी से हिनोतिया तक मार्ग को बैरागढ़ चीचली तक फोरलेन निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़क का स्थल निरीक्षण पर सहमति बनी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |