Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में मंगलवार दाेपहर काे एक खड़ी स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास अन्य वाहन भी खड़े थे, जिससे आग के फैलने का खतरा बढ़ गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल सूझबूझ दि खाते हुए अन्य वाहनों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। समय रहते लाेगाें ने आग पर काबू पा लिया, जिसके फलस्वरूप कई अन्य वाहनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार आग की घटना मनीषा मार्केट के पास बंसल हॉस्पिटल के ठीक सामने हुई। यहां एक स्कॉर्पियो कार सर्विस रोड पर खड़ी थी, जिसमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा, और देखते ही देखते आग लग गई। आग की लपटें बढ़ने से पहले ही आसपास के लोग हरकत में आ गए। लोगों ने बिना समय गंवाए तुरंत आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी हटा दिया, जिससे किसी अन्य वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा। आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान, लोग एक-दूसरे को मदद करते हुए नजर आए, जिससे स्थिति को नियंत्रित करना संभव हुआ। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही लाेगाें ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। आग से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया है। आग लगने की घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई, लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता ने बड़ा हादसा टाल दिया। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। स्थानीय निवासी इस घटना को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा उपायों में सुधार की मांग की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |