Advertisement
राजगढ़ । अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के साथ किसानों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। किसान अपनी मांगों को लेकर घुटनों के बल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम निधि भारद्वाज को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन में सर्वे और मुआवजा नही मिला तो कार्यालय परिसर में टेंट लगाकर सुंदरकांड पाठ के साथ धरना देंगे।
बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार काे किसान खिलचीपुर नाका राजगढ़ पर एकत्रित हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए किसान कलेक्टर कार्यालय के गेट तक पहुंचे, इसके बाद किसानों ने घुटने के बल पर चलना शुरु किया और कार्यालय पहुंचे, जहां सर्वे और मुआवजा की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि अतिवृष्टि के कारण उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिससे नुकसान का उचित मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में मौजूद मंत्री, सांसद, विधायक उनके मुद्दों को लेकर गंभीर नही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में मुआवजा वितरण हो चुका है, लेकिन राजगढ़ के किसानों को इससे वंचित रखा गया है। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों का समाधान हो जाएगा। वहीं किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन में यदि सर्वे और मुआवजा नही मिला तो कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |