उमरिया । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर रेंज के सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 610 में शनिवार को एक बाघ का 5 से 6 दिन पुराना शव मिला है।
पनपथा रेंज के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि 5 से 6 दिन पुराना शव सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 610 में ग़श्ती दल को मिला है, जिसकी सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। मृतं बाघ की उम्र लगभग 8 से 9 साल थ। बाघ की मौत का कारण अभी अस्पष्ट है। एसडीओ का कहना है कि बिसरा एवं अन्य अवयव प्रिजर्व कर लैब को भेज दिए गए हैं, वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण एवं लिंग का पता चल सकेगा।