Advertisement
उमरिया । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य जीव और मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन किसी न किसी पर बाघ एवं अन्य हिंसक जीव हमला करते ही रहते हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर रेंज मानपुर के दमना बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 352 से सटे राजस्व क्षेत्र में अपने पलतू मवेशी को तलाशने ग्राम दमना निवासी दिनेश सिंह पुत्र भैया लाल सिंह (50) वर्ष खेतों की तरफ गया था जहाँ झाड़ियों में अपने शिकार की रखवाली करते बाघ ने दिनेश सिंह पर हमला कर दिया जिसमें दिनेश सिंह घायल हो गया। शोर शराबा करने पर बाघ उसे छोड़ कर भाग गया तब किसी तरह घायल घर पहुंचा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मानपुर अस्पताल में भर्ती करावाया।
मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि मंगलवार सुबह जैसे ही घटना की सूचना मिली तत्काल अपनी टीम को रवाना किया और घायल दिनेश सिंह को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में भर्ती करवा दिया है। साथ ही तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर एक हजार रूपये भी दे दि गए है आगे जो भी खर्च इलाज में आएगा वह नियमानुसार दिया जायेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |