Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। लोकल सिस्टम की सक्रियता के चलते हल्की बारिश हो रही है। प्रदेश में रविवार को फिलहाल कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। प्रदेश में अभी दो सिस्टम एक्टिव है लेकिन वे स्ट्रांग नहीं है। कुछ जिलों में लोकल सिस्टम एक्टिव होने से बारिश हो रही है। आज रविवार को भी इसका असर देखने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी ट्रफ गुजर रही है। वहीं, पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) भी एक्टिव है। हालांकि ये सिस्टम ज्यादा मजबूत नहीं है, जिस कारण भारी बारिश से राहत मिली है। लेकिन कुछ जिलों में लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी बारिश हो रही है। रविवार को भी इन सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है।
शनिवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 25 जिलों में बारिश हुई। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 1 इंच, नरसिंहपुर, शिवपुरी-खरगोन में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, राजगढ़, विदिशा, धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, बालाघाट, बड़वानी, मऊगंज, गुना, डिंडौरी में भी बारिश हुई। बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 43.6 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, भोपाल के पास कोलार डैम के सीजन में पहली बार 2 गेट खुले। शनिवार को भोपाल के ही कलियासोत के 2 और भदभदा का भी एक गेट खुला। अब सिर्फ केरवा डैम ही ऐसा है, जिसके गेट नहीं खुले हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |