Advertisement
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के समीप पुराने महाराजवाड़ा स्कूल में पर्यटन विकास निगम की हेरिटेज होटल बनी है। इसी वर्ष इसका लोकार्पण हुआ है। इस होटल की फर्जी वेबसाइट ठगों ने बना ली है, जिससे वे रूम बुक करने वाले पर्यटकों को ठग रहे हैं।
एक परिवार स्वीट रूम बुक करने के बाद जब यहां पहुंचा तो पता चला कि उनके नाम से रूम बुक ही नहीं हुआ है। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार ढाई माह (1 जुलाई से 18 सितंबर) के भीतर छह से सात पर्यटक धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं। हेरिटेज होटल के प्रबंधक सतीश पिता उमाशंकर पाठक (57) ने गुरुवार शाम भी महाकाल थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन ठगों द्वारा अभी तक पांच से छह लाख रुपए की धोखाधड़ी पर्यटकों से की जा चुकी है। टीआई गगन बादल ने बताया कि सभी शिकायतें लेकर तकनीकी जांच कराई जा रही है।
इसके पहले महाकाल मंदिर के भक्त निवास और सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के नाम पर कई बार रुम बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई है। माधव सेवा न्याय पर भी ठगी हुई थी। जब घटनाएं बढ़ी तो करीब दो महीने पहले पुलिस ने ऐसी 7 फर्जी बेवसाइट बंद करवाई थी, जो इन महाकाल मंदिर के मिलते-जुलते नाम पर थी और ठगी में उपयोग की जा रही थी। अब ठगों के निशाने पर यह होटल आ गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |