भोपाल । मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में खरगोन और बड़वानी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजधानी भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके अलावा कई जिलों में तेज धूप भी खिली रहेगी, बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मध्य प्रदेश के आसपास तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव है, लेकिन इनका प्रदेश में असर कम है। इस वजह से मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश नहीं हुई। ऐसा ही मौसम बुधवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है, लेकिन कई बार लोकल सिस्टम की वजह से बारिश की झड़ी लग सकती है। पिछले एक सप्ताह से ऐसा ही हो रहा है। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने से बारिश हो जाती है। भोपाल, रायसेन में भी पानी गिरा है।
मौसम विभाग ने बताया कि अब मानसून की वापसी भी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक औसत 42.4 इंच बारिश हो चुकी है।