Video

Advertisement


भूपेन हजारिका का अपमान असम का भी अपमान : प्रधानमंत्री मोदी
new delhi, Insult of Bhupen Hazarika, PM Modi

दरांग । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व और नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेन हजारिका का अपमान और 1962 के असम के घाव आज तक हरे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है।


प्रधानमंत्री ने असम के दरांग जिले के मंगलदोई में स्वास्थ्य एवं अवसंरचना क्षेत्र से जुड़ी 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत रत्न से सम्मानित असम के गौरव भूपेन हजारिका का अपमान किया और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान की गई टिप्पणी से असम के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब भारत सरकार ने असम के महान सपूत और संगीत जगत के पुरोधा भूपेन दा हजारिका जी को भारत रत्न से सम्मानित किया तो कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष ने बयान दिया कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। यह बयान केवल मेरा ही नहीं बल्कि असम की धरती और भारत की संस्कृति का भी गहरा अपमान है।”

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने उन्हें यह बयान कल बताया और आज सुबह वीडियो दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह देखकर मुझे गहरी चोट पहुंची।”

उन्होंने कहा, “1962 में जब भारत-चीन युद्ध हुआ था, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चीन के हमले के दौरान जो टिप्पणी की थी, उसके घाव आज भी असम और पूर्वोत्तर के लोगों के दिलों में हरे हैं। कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी इन्हीं घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भगवान शिव का भक्त हूं। चाहे मुझे कितनी भी गालियां क्यों न दी जाएं, मैं सारा जहर निकाल देता हूं लेकिन जब किसी और का अपमान होता है तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “इनका अहंकार इतना है कि वे समझते हैं मेरा कोई और रिमोट कंट्रोल है। लेकिन मेरा केवल एक ही रिमोट कंट्रोल है और वह हैं देश के 140 करोड़ नागरिक। मेरी आत्मा की आवाज जनता जनार्दन ही है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर असम को स्वास्थ्य और परिवहन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल, बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और कुरुवा-नारेंगी पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार असम को स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद असम का यह मेरा पहला दौरा है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को सफलता मिली। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यहां आकर मुझे दोगुना सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह धरती संस्कृति, इतिहास और भविष्य की आशाओं का संगम है।”

उन्होंने हाल ही में मनाए गए भारत रत्न भूपेन हजारिका के जन्मदिवस को याद करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के महान पूर्वजों के सपनों को पूरा करने में लगातार जुटी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज सबसे तेज़ गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और असम 13 प्रतिशत की विकास दर के साथ सबसे तेजी से प्रगति करने वाले राज्यों में है। उन्होंने कहा, “कभी विकास की दौड़ में पिछड़ रहा असम आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह असम के लोगों की मेहनत और डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है।”

मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने दशकों तक असम पर राज किया लेकिन ब्रह्मपुत्र पर केवल तीन पुल बनाए। जबकि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाकर दिखाए। यह है काम करने का अंतर।” उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ने से कारोबार के अवसर बढ़े हैं और युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, “घुसपैठियों के माध्यम से बॉर्डर इलाकों की डेमोग्राफी बदलने की साजिशें चल रही हैं। घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को देश माफ नहीं करेगा। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए अब देश में डेमोग्राफी मिशन शुरू किया जा रहा है।”

मोदी ने जनता से आग्रह किया कि वे त्योहारों के दौरान खरीदारी करते समय केवल स्वदेशी सामान ही खरीदें। उन्होंने कहा, “आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी वस्तुएं खरीदें। यह संकल्प विकसित भारत की ओर एक कदम है।”


प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस सेना का मनोबल बढ़ाने के बजाय पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का साथ देती है। यह असम और पूरे देश के लिए घातक है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय विकास की धारा में अग्रणी भूमिका देना है। डबल इंजन सरकार असम को स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित कर रही है। विकसित भारत के सपने को साकार करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका होगी।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अब जीएसटी में नेक्स्ट-जेनरेशन सुधार होंगे। मैं आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया हूं। आज से ठीक नौ दिन बाद, नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी दरों में बड़ी कमी की जाएगी। इससे देश के हर परिवार को फायदा होगा और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासकर हमारे युवा साथियों के लिए विकसित भारत केवल सपना ही नहीं, बल्कि संकल्प भी है। आप सभी मिलकर इसे साकार करेंगे।

 

Kolar News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.