Video

Advertisement


भोपाल में हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का त्रयोदशी कार्यक्रम
 Bhopal, Trayodashi program ,US President Trump
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की त्रयोदशी का कार्यक्रम हुआ। यहां बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भारतीय गढ़ वार्ता पार्टी (भगवा पार्टी) ने ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'गद्दार डोनाल्ड ट्रंप के नारे लगाए और उनके पुतले पर जूतों की माला पहनाई।
 
दरअसल, भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 27 अगस्त से 50 फीसदी टैरिफ लागू हुआ है। भारत पर लगाए गए भारी भरकर टैरिफ को लेकर भगवा पार्टी ने गत एक सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अंतिम संस्कार किया था। इसी क्रम में 13वें दिन शनिवार को तेरहवीं कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को भोजन भी कराया गया। इस दौरान ट्रंप के पुतले को जूतों की माला पहनाकर नारेबाजी की गई।
 
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने बताया कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना डोनाल्ड ट्रंप की दोषपूर्ण मानसिकता और विक्षिप्त सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह कदम दोनों देशों की मित्रता के खिलाफ है।
 
शिवाकांत शुक्ला ने कहा कि हमने ट्रंप को सद्बुद्धि दिलाने के लिए यह प्रतीकात्मक कार्यक्रम किया है। एक सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया था और आज उसी के तारतम्य में उनकी तेरहवीं की जा रही है। हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के बाद उन्हें सद्बुद्धि आएगी और भारत पर लगाया गया 50 फीसदी का अनावश्यक टैरिफ खत्म होगा।
 
उन्होंने कहा कि यह मुहिम भारत में स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए है। उनका मानना है कि अमेरिका यदि भारत को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों पर अमल करता है तो ऐसे सांकेतिक कार्यक्रमों के जरिए विरोध दर्ज कराया जाता रहेगा।

 

Kolar News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.