Advertisement
नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के लिए आगामी 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। जस्टिस जेके माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इसके लिए जल्दबाजी क्या है। मैच काे लेकर ऊर्वशी जैन समेत चार लाेगाें ने याचिका दायर की थी।
याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट के समक्ष मेंशन करते हुए इस याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई करने की मांग की है। तब कोर्ट ने कहा कि इसमें जल्दबाजी क्या है, मैच होने दीजिए। तब याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मैच 14 सितंबर को है जिस दिन रविवार है। अगर इस याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई नहीं होगी, तो ये याचिका औचित्यहीन हो जाएगी। तब कोर्ट ने कहा कि हम इसमें क्या कर सकते हैं, मैच होने दीजिए। तब वकील ने कहा कि मेरा केस खराब या अच्छा हो सकता है लेकिन कम से कम लिस्ट तो हो। लेकिन जस्टिस माहेश्वरी ने आग्रह को अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हर रोज एक पक्ष या दूसरा पक्ष खेलता है।
दायर याचिका में कहा गया था कि एक तरफ हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं और दूसरी तरफ हम उस देश से मैच खेल रहे हैं, जो देश के खिलाफ आतंकी कार्रवाई करने वालों का पनाहगाह हो। इससे उन लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में खोया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |