Advertisement
रायबरेली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। बैठक में विधायक मनोज पांडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले काे लेकर निंदा प्रस्ताव रखा और उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। इस पर राहुल गांधी ने माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया। इसके बाद विधायक पांडे बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले आये। बैठक मे सदस्यों के बीच तीख़ी बातचीत भी हुई।
गुरुवार को रायबरेली के कलेक्ट्रेट में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हो रही है। सांसद राहुल गांधी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। जैसे ही बैठक शुरू हुई तभी पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दिए जाने को लेकर निंदा प्रस्ताव रखा और उन्होंने सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। राहुल गांधी ने इस पर सीधे मना कर दिया। उनके मना करते ही बैठक में हंगामा शुरू हो गया। मनोज पांडे बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए।
बैठक का बहिष्कार करने के बाद मनोज पांडे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मां को जिस तरह गाली दी गई, उससे देश आहत है।इसके लिए राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी चाहिए। मनोज पांडे ने कहा कि राहुल लगातार उच्चतम न्यायालय, इलेक्शन कमीशन जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जबकि जिस कंपनी से राहुल गांधी ने वोटरों का सर्वे करवाया था, उस कंपनी ने ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |