Video

Advertisement


यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला
new delhi, Russia

कीव । रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला करते हुए शनिवार की देर रात से रविवार सुबह तक 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं। इन हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। रूसी हमले में ऐसा पहली बार है कि यूक्रेन सरकार की मुख्य इमारतों को भी निशाना बनाया गया। दमकल कर्मी इन तमाम इमारतों की आग बुझाते हुए देखे गए और पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल रहा।

 

कीव पोस्ट के मुताबिक रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने 751 लक्ष्यों को रोका या निष्क्रिय किया, लेकिन मिसाइलों और ड्रोनों से देशभर में 37 स्थानों पर हमले किये गए, जिससे कई जगह आग लग गई। इन हमलों में कई आवासीय एवं प्रशासनिक इमारतें नष्ट हुई हैं।  रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब किसी सरकारी मुख्यालय पर हुए हमले में कैबिनेट भवन में आग लग गई।

 

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस की तरफ से रात भर ऐसे हमलों का सिलसिला जारी रहा। हमलों की शुरुआत ड्रोन से हुई, जो मिसाइल हमलों में बदल गई। रूस के इन हमलों के दौरान भारी दहशत और अफरातफरी की स्थिति देखी गई। देशभर में एयर अलर्ट बजाया गया और नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया। फायर ब्रिगेड कर्मी और राहत दलों को मिसाइल और ड्रोन हमलों से जगह-जगह लगी आग को बुझाते देखा गया।

 

यूक्रेन पर रूस का ये हमला उस समय हुआ है, जब विभिन्न स्तर पर करीब तीन साल से जारी इस युद्ध को रुकवाने के प्रयास चल रहे हैं। इस बीच फ्रांस और ब्रिटेन के नेतृत्व में 24 देशों ने युद्ध समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय निगरानी बल में शामिल होने की बात की है। कीव का कहना है कि ऐसे सुरक्षा समझौते तभी कारगर होंगे, जब पश्चिमी सैनिक इसमें शामिल होंगे, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस पर राजी होने से साफ इनकार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता के दावे करते रहे हैं, लेकिन मौजूदा हमले बताते हैं कि शांति वार्ता में कोई प्रगति होती नहीं दिख रही है।

Kolar News 7 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.