Advertisement
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल के भिटौनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक दुर्घटना होते-होते बची। बताया जा रहा है कि यार्ड में इंजन द्वारा संटिंग की जा रही थी कि अचानक इंजन इस दौरान पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेल विभाग सकते में आ गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। घटना के चलते रेल ट्रैक करीब एक घंटे तक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर खतरे का हूटर बजने लगा। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए अधिकारी और कर्मचारी तुरंत अलर्ट मोड पर आ गए। दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया।
हालांकि भिटौनी रेलवे यार्ड में इंजन या बोगियों का पटरी से उतरना कोई नई बात नहीं है। अक्सर यहां इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। अधिकारी बताते हैं कि सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब इंजन या बोगी मेन लाइन पर पटरी से उतर जाए। ऐसी स्थिति में जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप हो जाता है, जिससे मालगाड़ियां और यात्री गाड़ियां दोनों प्रभावित होती हैं।
जबलपुर रेल मंडल द्वारा बताया गया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ था। इंजन को पटरी पर लाने के बाद टूटे हुए स्लीपरों को बदलकर नए स्लीपर डाले गए और ट्रैक को मजबूत कर दिया गया। पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटे का समय लगा। इसके बाद यार्ड में दोबारा रैकों की आवाजाही शुरू हो सकी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |