Advertisement
अनूपपुर । एक हाथी विगत 5 दिन पहले छत्तीसगढ़ की सीमा पार करते हुए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी, अनूपपुर वन परिक्षेत्र,थाना की सीमा से घूमता हुआ विगत तीन दिनों से वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम में घूम रहा है, जो दिन में जंगल और रात होते ही जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत एवं बांडियो में लगे विभिन्न प्रकार की फसलों को अपना आहार बना रहा हैं। बुधवार की सुबह हाथी राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के गुट्टीपारा बीट के जंगल में डेरा जमाया हैं।
एक नर हाथी 22 अगस्त की सुबह छत्तीसगढ़ को पार कर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोलना, कुकुरगोड़ा में एक महिला यशोदा सिंह को घायल कर, रात को कुसुमहाई गांव में पुरुषोत्तम सिंह का मकान तोड़ कर लहरपुर के गोडानटोला में 46 वर्षीय हेमराज सिंह को घायल दिया। फिर गोबरी के जंगल से ठेगरहा में कुन्ना कोल के घर का दरवाजा तोड़ कर अन्दर रखे सामान की तोडफोड कर अनाज खा जाता हैं। इसके बाद वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट के जंगल से निकल कर गौरेला पंचायत के ठेही गांव में जयलाल सिंह के घर को तोड़ते हुए बैहार पंचायत के दोखहाटोला में रामदास बैगा,मोहन बैगा के खेत/बांडी में लगे अनाज खाते देर रात राजेंद्रगाम के कछुवाकोनहा के कोदूलाल सिंह, रघुनाथ सिंह एवं गुरुदयाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को खासा।
इसके बाद मझगवां गांव में छोटू सिंह के घर में तोड़फोड़ कर बसनिहा से वरटोला में मनोहर सिंह का घर तोड़ते छपानी में कृष्णा सिंह, कमल सिंह के घर को नुकसान पहुंचाते सुबह छींदपानी बीट,गाम पंचायत जीलंग के जंगल से निकल कर छींदपानी के बैगानटोला में राम सिंह एवं भोला सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को खाया, बुधवार की सुबह वन बीट गुट्टीपारा पंचायत लमसरई के केशवानी गांव के आमाटोला से लगे जंगल में है।
एक अकेले हाथों के निरंतर विचरण करने पर वनविभाग का गश्ती दल संबंधित वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हाथी के विचरण पर निगरानी करते हुए हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र में जाने वाले इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षित रहने हेतु विभिन्न माध्यमों से अपील कर सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है यह हाथी पूर्व में आए अपने तीन अन्य साथियों के विचरण क्षेत्र इलाके से राजेंद्रग्राम में आगे की ओर बढ़ रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |